भजन 137:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हे बैबिलोन की बेटी, तुझे बहुत जल्द उजाड़ दिया जाएगा,+क्या ही खुश होगा वह जो तेरे साथ वैसा ही सलूक करेगा,जैसा तूने हमारे साथ किया था।+ यशायाह 13:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। 18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे।
8 हे बैबिलोन की बेटी, तुझे बहुत जल्द उजाड़ दिया जाएगा,+क्या ही खुश होगा वह जो तेरे साथ वैसा ही सलूक करेगा,जैसा तूने हमारे साथ किया था।+
17 मैं उनके खिलाफ मादियों को लाऊँगा,+जिनकी नज़रों में चाँदी का कोई मोल नहीं,जिन्हें सोने से कोई लगाव नहीं। 18 वे अपने धनुष से जवानों के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे,+बच्चों पर कोई रहम नहीं करेंगे,गर्भ के फल पर कोई तरस नहीं खाएँगे।