यशायाह 21:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+ यशायाह 47:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 पर एक ही दिन में तुझ पर दो आफतें टूट पड़ेंगी:+ तेरे बच्चे मारे जाएँगे और तू विधवा हो जाएगी। ये आफतें ज़बरदस्त तरीके से तुझ पर आ पड़ेंगी,+क्योंकि* तू बढ़-चढ़कर टोना-टोटका करती और बड़े-बड़े मंत्र फूँकती है।+ प्रकाशितवाक्य 14:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 इसके बाद एक दूसरा स्वर्गदूत यह कहते हुए आया, “वह गिर पड़ी! महानगरी बैबिलोन+ गिर पड़ी,+ वही जिसने सभी राष्ट्रों को अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* की, हाँ अपनी वासनाओं* की मदिरा पिलायी है!”+
9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+
9 पर एक ही दिन में तुझ पर दो आफतें टूट पड़ेंगी:+ तेरे बच्चे मारे जाएँगे और तू विधवा हो जाएगी। ये आफतें ज़बरदस्त तरीके से तुझ पर आ पड़ेंगी,+क्योंकि* तू बढ़-चढ़कर टोना-टोटका करती और बड़े-बड़े मंत्र फूँकती है।+
8 इसके बाद एक दूसरा स्वर्गदूत यह कहते हुए आया, “वह गिर पड़ी! महानगरी बैबिलोन+ गिर पड़ी,+ वही जिसने सभी राष्ट्रों को अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* की, हाँ अपनी वासनाओं* की मदिरा पिलायी है!”+