-
प्रकाशितवाक्य 17:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 जिन सात स्वर्गदूतों के पास सात कटोरे थे,+ उनमें से एक ने आकर मुझसे कहा, “आ, मैं तुझे दिखाऊँगा कि उस बड़ी वेश्या को क्या सज़ा मिलेगी जो पानी की बहुत-सी धाराओं पर बैठी हुई है,+ 2 जिसके साथ पृथ्वी के राजाओं ने नाजायज़ यौन-संबंध* रखे+ और धरती के लोगों को उसके नाजायज़ यौन-संबंधों* की मदिरा पिलाकर मदहोश कर दिया गया।”+
-
-
प्रकाशितवाक्य 18:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 और उसने ज़ोरदार आवाज़ में चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! महानगरी बैबिलोन गिर पड़ी+ और वह दुष्ट स्वर्गदूतों का अड्डा और ऐसी जगह बन गयी है जहाँ दुष्ट स्वर्गदूत* और अशुद्ध और घिनौने पक्षी छिपकर रहते हैं!+ 3 उसने अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* की, हाँ वासनाओं* की मदिरा सारे राष्ट्रों को पिलायी है और वे उसके शिकार बने हैं।+ पृथ्वी के राजाओं ने उसके साथ नाजायज़ यौन-संबंध रखे+ और पृथ्वी के सौदागर* उसकी शर्मनाक ऐयाशियों से मालामाल हो गए।”
-