यिर्मयाह 25:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा ऐलान करता है, ‘मगर जब 70 साल पूरे हो जाएँगे,+ तो मैं बैबिलोन के राजा और उस राष्ट्र से उनके गुनाह का हिसाब माँगूँगा*+ और मैं कसदियों के देश को नाश करके सदा के लिए वीराना बना दूँगा।+ यिर्मयाह 50:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हर दिशा से उसके खिलाफ युद्ध का ऐलान करो। उसने हथियार डाल दिया है। उसके खंभे गिर गए हैं, उसकी शहरपनाह ढा दी गयी है,+क्योंकि यहोवा उससे बदला ले रहा है।+ तुम उससे अपना बदला लो। उसने जैसा किया था वैसा ही तुम उसके साथ करो।+
12 यहोवा ऐलान करता है, ‘मगर जब 70 साल पूरे हो जाएँगे,+ तो मैं बैबिलोन के राजा और उस राष्ट्र से उनके गुनाह का हिसाब माँगूँगा*+ और मैं कसदियों के देश को नाश करके सदा के लिए वीराना बना दूँगा।+
15 हर दिशा से उसके खिलाफ युद्ध का ऐलान करो। उसने हथियार डाल दिया है। उसके खंभे गिर गए हैं, उसकी शहरपनाह ढा दी गयी है,+क्योंकि यहोवा उससे बदला ले रहा है।+ तुम उससे अपना बदला लो। उसने जैसा किया था वैसा ही तुम उसके साथ करो।+