यशायाह 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 आमोज के बेटे यशायाह+ ने एक दर्शन देखा, जिसमें बैबिलोन के खिलाफ यह संदेश सुनाया गया:+ यशायाह 13:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 बैबिलोन नगरी, जो राज्यों में सबसे शानदार नगरी है,+जो कसदियों की शोभा और उनका घमंड है,+उसका वह हाल होगा जो सदोम और अमोरा का तब हुआ था,जब परमेश्वर ने उनका नाश किया था।+ यशायाह 14:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 बैबिलोन के राजा पर यह ताना कसेगा,“यह क्या, दूसरों से गुलामी करानेवाला खुद खत्म हो गया! उसके ज़ुल्मों का अंत हो गया!+ यशायाह 14:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “मैं उसे साहियों का अड्डा बना दूँगा। उसके पूरे इलाके को दलदल में बदल दूँगा। मैं विनाश की झाड़ू से उसे झाड़ दूँगा।”+
19 बैबिलोन नगरी, जो राज्यों में सबसे शानदार नगरी है,+जो कसदियों की शोभा और उनका घमंड है,+उसका वह हाल होगा जो सदोम और अमोरा का तब हुआ था,जब परमेश्वर ने उनका नाश किया था।+
4 बैबिलोन के राजा पर यह ताना कसेगा,“यह क्या, दूसरों से गुलामी करानेवाला खुद खत्म हो गया! उसके ज़ुल्मों का अंत हो गया!+
23 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “मैं उसे साहियों का अड्डा बना दूँगा। उसके पूरे इलाके को दलदल में बदल दूँगा। मैं विनाश की झाड़ू से उसे झाड़ दूँगा।”+