-
यिर्मयाह 50:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
50 यहोवा ने भविष्यवक्ता यिर्मयाह के ज़रिए बैबिलोन और कसदियों के देश के बारे में जो संदेश दिया,+ वह यह है:
2 “राष्ट्रों में इसका ऐलान करो, इसके बारे में सुनाओ।
झंडा खड़ा करो और इसके बारे में सुनाओ।
कुछ भी मत छिपाओ!
बताओ, ‘बैबिलोन पर कब्ज़ा कर लिया गया है।+
बेल को शर्मिंदा किया गया है।+
मरोदक खौफ में है।
बैबिलोन की मूरतें शर्मिंदा की गयी हैं।
उसकी घिनौनी मूरतें* खौफ में हैं।’
3 क्योंकि उस पर उत्तर के एक राष्ट्र ने हमला किया है।+
उसने उसके देश का ऐसा हाल कर दिया है कि देखनेवालों का दिल दहल जाता है,
उसमें कोई नहीं रहता।
इंसान और जानवर, दोनों भाग गए हैं,
वे वहाँ से चले गए हैं।”
-