24 जब बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर, यहोयाकीम के बेटे+ और यहूदा के राजा यकोन्याह को और उसके साथ यहूदा के हाकिमों, कारीगरों और धातु-कारीगरों को बंदी बनाकर यरूशलेम से बैबिलोन ले गया,+ तो उसके बाद यहोवा ने मुझे अंजीरों से भरी दो टोकरियाँ दिखायीं। ये टोकरियाँ यहोवा के मंदिर के सामने रखी हुई थीं।