-
यहेजकेल 8:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 फिर मैं अंदर गया और मैंने नज़र दौड़ायी तो देखा कि वहाँ दीवार पर चारों तरफ तरह-तरह के रेंगनेवाले जीव-जंतुओं, अशुद्ध जानवरों+ और इसराएल के घराने की सारी घिनौनी मूरतों*+ की नक्काशियाँ भरी पड़ी हैं। 11 और उनके सामने इसराएल के घराने के 70 मुखिया खड़े हैं जिनमें शापान+ का बेटा याजन्याह भी था। हर मुखिया के हाथ में उसका धूपदान था जिसमें से सुगंधित धूप का धुआँ बादल की तरह ऊपर उठ रहा था।+
-