वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यिर्मयाह 2:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  8 याजकों ने नहीं कहा, ‘आओ, हम यहोवा की ओर ताकें,’+

      जिन्हें कानून सिखाने की ज़िम्मेदारी थी उन्होंने मुझे नहीं जाना,

      चरवाहों ने मुझसे बगावत की,+

      भविष्यवक्‍ताओं ने बाल के नाम से भविष्यवाणी की,+

      वे उन देवताओं के पीछे गए जो उन्हें फायदा नहीं पहुँचा सकते थे।

  • यिर्मयाह 8:10-12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 10 इसलिए मैं उनकी पत्नियाँ दूसरे आदमियों को दे दूँगा,

      उनके खेत दूसरों के अधिकार में कर दूँगा,+

      क्योंकि छोटे से लेकर बड़े तक, हर कोई बेईमानी से कमाता है,+

      भविष्यवक्‍ता से लेकर याजक तक, हर कोई धोखाधड़ी करता है।+

      11 वे यह कहकर मेरे लोगों की बेटी का घाव सिर्फ ऊपर से ठीक करते हैं,

      “शांति है! शांति है!”

      जबकि कोई शांति नहीं है।+

      12 क्या उन्हें अपने घिनौने कामों पर शर्म आती है?

      नहीं, बिलकुल शर्म नहीं आती!

      उनमें शर्म नाम की चीज़ है ही नहीं!+

      इसलिए वे भी उनकी तरह गिरेंगे जो गिर चुके हैं।

      जब मैं उन्हें सज़ा दूँगा तब वे ठोकर खाकर गिर पड़ेंगे।’+ यह बात यहोवा ने कही है।

  • यिर्मयाह 23:11
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 11 यहोवा ऐलान करता है, “भविष्यवक्‍ता और याजक, दोनों दूषित* हो गए हैं।+

      यहाँ तक कि मैंने अपने भवन में उन्हें दुष्ट काम करते देखा है।”+

  • मीका 3:5
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  5 भविष्यवक्‍ता मेरे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।+

      जब उन्हें खाना* मिलता है तो वे कहते हैं, ‘शांति है, शांति!’+

      मगर जब कोई उन्हें खाना नहीं देता,* तो वे उसके खिलाफ जंग छेड़ देते हैं।

      ऐसे भविष्यवक्‍ताओं के खिलाफ यहोवा यह ऐलान करता है,

  • मीका 3:11
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 11 उसके अगुवे फैसला सुनाने के लिए घूस खाते हैं,+

      याजक सिखाने की कीमत लेते हैं+

      और भविष्यवक्‍ता ज्योतिष-विद्या के लिए पैसे* माँगते हैं।+

      फिर भी वे यहोवा पर भरोसा रखकर* कहते हैं,

      “क्या यहोवा हमारे साथ नहीं?+

      हम पर कोई मुसीबत नहीं आएगी।”+

  • सपन्याह 3:4
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  4 उसके भविष्यवक्‍ता गुस्ताख हैं, दगाबाज़ हैं।+

      उसके याजक पवित्र चीज़ों को दूषित करते हैं,+ कानून तोड़ते हैं।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें