यशायाह 3:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 यहोवा अपने लोगों के मुखियाओं और हाकिमों को सज़ा सुनाएगा। वह उनसे कहेगा, “तुमने अंगूरों का बाग जलाकर राख कर दियाऔर गरीबों को लूटकर अपने घर भरे।”+ मीका 2:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 वे खेतों का लालच करके उन्हें हड़प लेते हैं,+घरों का लालच करके उन्हें भी हथिया लेते हैं।वे धोखा देकर एक आदमी से उसका घरऔर उसकी विरासत छीन लेते हैं।+
14 यहोवा अपने लोगों के मुखियाओं और हाकिमों को सज़ा सुनाएगा। वह उनसे कहेगा, “तुमने अंगूरों का बाग जलाकर राख कर दियाऔर गरीबों को लूटकर अपने घर भरे।”+
2 वे खेतों का लालच करके उन्हें हड़प लेते हैं,+घरों का लालच करके उन्हें भी हथिया लेते हैं।वे धोखा देकर एक आदमी से उसका घरऔर उसकी विरासत छीन लेते हैं।+