13 यरूशलेम के घर और यहूदा के राजाओं के महल इस तोपेत की तरह अशुद्ध हो जाएँगे।+ हाँ, वे सभी घर अशुद्ध हो जाएँगे जिनकी छतों पर वे आकाश की सारी सेनाओं के लिए बलिदान चढ़ाते+ और दूसरे देवताओं के लिए अर्घ चढ़ाते थे।’”+
28 मैं उन्हें उस देश में ले आया था जिसे देने के बारे में मैंने शपथ खायी थी।+ जब उन्होंने वहाँ ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ और हरे-भरे पेड़ देखे+ तो वहाँ बलिदान और भेंट चढ़ाकर मुझे क्रोध दिलाया। वे उन जगहों पर अपने सुगंधित बलिदान चढ़ाते और अपना अर्घ उँडेलते थे।