12 उन्होंने अपना दिल हीरे जैसा सख्त कर लिया।+ उन्होंने सेनाओं के परमेश्वर यहोवा की उन बातों और आज्ञाओं को नहीं माना, जिन्हें सुनाने के लिए उसने पहले के भविष्यवक्ताओं को पवित्र शक्ति दी थी।+ इसलिए सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का क्रोध उन पर भड़क उठा।”+