-
जकरयाह 7:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर लोगों ने ध्यान देने से इनकार कर दिया।+ ढीठ होकर उन्होंने उससे मुँह फेर लिया+ और अपने कान बंद कर लिए कि उसकी न सुनें।+ 12 उन्होंने अपना दिल हीरे* जैसा सख्त कर लिया।+ उन्होंने सेनाओं के परमेश्वर यहोवा की उन बातों और आज्ञाओं* को नहीं माना, जिन्हें सुनाने के लिए उसने पहले के भविष्यवक्ताओं को पवित्र शक्ति दी थी।+ इसलिए सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का क्रोध उन पर भड़क उठा।”+
-