यिर्मयाह 5:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं तेरा यह गुनाह कैसे माफ कर सकता हूँ? तेरे बेटों ने मुझे छोड़ दिया है,वे उसकी शपथ खाते हैं जो परमेश्वर नहीं।+ मैंने उनकी ज़रूरतें पूरी कीं,मगर वे बदचलनी करते रहे,टोली बनाकर वेश्या के घर जाते रहे। यिर्मयाह 23:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्योंकि सारा देश बदचलन लोगों से भरा है,+देश पर ऐसा शाप पड़ा है कि यह मातम मना रहा है,+वीराने के चरागाह सूख गए हैं।+ उनके तौर-तरीके बुरे हैं, वे अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हैं।
7 मैं तेरा यह गुनाह कैसे माफ कर सकता हूँ? तेरे बेटों ने मुझे छोड़ दिया है,वे उसकी शपथ खाते हैं जो परमेश्वर नहीं।+ मैंने उनकी ज़रूरतें पूरी कीं,मगर वे बदचलनी करते रहे,टोली बनाकर वेश्या के घर जाते रहे।
10 क्योंकि सारा देश बदचलन लोगों से भरा है,+देश पर ऐसा शाप पड़ा है कि यह मातम मना रहा है,+वीराने के चरागाह सूख गए हैं।+ उनके तौर-तरीके बुरे हैं, वे अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हैं।