-
यहोशू 23:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अब तुम्हें मूसा के कानून की किताब में लिखी सारी बातों का पालन करने+ और उस पर चलने के लिए हिम्मत दिखानी होगी। तुम इससे न तो दाएँ मुड़ना न बाएँ,+ 7 न ही उन राष्ट्रों के लोगों के साथ मेल-जोल रखना+ जो तुम्हारे बीच रहते हैं। तुम न तो उनके देवताओं के नाम पुकारना,+ न ही उनकी कसम खाना। तुम उनकी उपासना न करना और न ही उनके सामने दंडवत करना।+
-
-
यिर्मयाह 12:16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 “अगर वे राष्ट्र उन राहों के बारे में सीखेंगे, जिन पर मेरे लोग चलते हैं और मेरे नाम से शपथ खाना सीखेंगे और कहेंगे, ‘यहोवा के जीवन की शपथ!’ ठीक जैसे उन्होंने मेरे लोगों को बाल के नाम से शपथ लेना सिखाया था, तो मैं उन्हें अपने लोगों के बीच फलने-फूलने दूँगा।
-
-
सपन्याह 1:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 “मैं यहूदा के खिलाफ और
यरूशलेम के सभी निवासियों के खिलाफ अपना हाथ बढ़ाऊँगा,
मैं इस जगह से बाल की हर निशानी मिटा दूँगा,+
पराए देवताओं के पुजारियों के साथ-साथ याजकों के नाम मिटा दूँगा,+
5 मैं उन सबको मिटा दूँगा जो छत पर आकाश की सेनाओं को दंडवत करते हैं,+
जो यहोवा को दंडवत करने और उसके वफादार रहने की शपथ खाने+ के साथ-साथ
मलकाम के वफादार रहने की भी शपथ खाते हैं,+
-