-
यहोशू 23:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 अब तुम्हें मूसा के कानून की किताब में लिखी सारी बातों का पालन करने+ और उस पर चलने के लिए हिम्मत दिखानी होगी। तुम इससे न तो दाएँ मुड़ना न बाएँ,+ 7 न ही उन राष्ट्रों के लोगों के साथ मेल-जोल रखना+ जो तुम्हारे बीच रहते हैं। तुम न तो उनके देवताओं के नाम पुकारना,+ न ही उनकी कसम खाना। तुम उनकी उपासना न करना और न ही उनके सामने दंडवत करना।+
-
-
1 राजा 11:33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 मैं उसका राज इसलिए छीन लूँगा क्योंकि उन्होंने मुझे छोड़ दिया है+ और वे सीदोनियों की देवी अशतोरेत और मोआब के देवता कमोश और अम्मोनियों के देवता मिलकोम को दंडवत कर रहे हैं। वे ऐसे काम नहीं करते जो मेरी नज़र में सही हैं और वे मेरी विधियों और मेरे न्याय-सिद्धांतों का पालन नहीं करते। इस तरह उन्होंने मेरी राहों पर चलना छोड़ दिया है, जैसे सुलैमान का पिता दाविद चलता था।
-