17 लेकिन इसराएलियों ने न्यायियों की भी सुनने से इनकार कर दिया। वे दूसरे देवताओं के आगे दंडवत करने और उन्हें पूजने* लगे। वे फौरन उस राह से बहक गए जिस पर उनके बाप-दादा चलते थे। उनके बाप-दादा तो यहोवा की बात मानते थे,+ मगर उन्होंने नहीं मानी।
8 जिस दिन मैं उन्हें मिस्र से निकाल लाया था, उस दिन से लेकर आज तक वे मुझे ठुकराते ही रहे हैं। वे हमेशा मुझे छोड़कर+ दूसरे देवताओं की सेवा करते रहे हैं।+ वे तेरे साथ वैसा ही कर रहे हैं जैसा उन्होंने मेरे साथ किया है।
17 उन्होंने मुझे छोड़ दिया है और वे दूसरे देवताओं के सामने बलिदान चढ़ाते हैं+ और अपने हाथ की बनायी चीज़ों से मुझे गुस्सा दिलाते हैं,+ इसलिए मेरे क्रोध की ज्वाला इस जगह पर भड़क उठेगी और वह नहीं बुझेगी।’”+