17 जैसे ही अहाब ने एलियाह को देखा उसने एलियाह से कहा, “इसराएल पर घोर संकट लानेवाले, तू फिर आ गया?”
18 एलियाह ने कहा, “इसराएल पर संकट लानेवाला मैं नहीं, तू और तेरे पिता का घराना है। तुम लोगों ने यहोवा के नियमों पर चलना छोड़ दिया और बाल देवताओं को मानने लगे हो।+