लैव्यव्यवस्था 18:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 तुम इनमें से कोई भी काम करके अशुद्ध मत हो जाना, क्योंकि मैं जिन जातियों को तुम्हारे सामने से खदेड़ रहा हूँ, वे ऐसे ही कामों से अशुद्ध हो गयी हैं।+ गिनती 35:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+ भजन 78:58 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 58 वे कई ऊँची जगह बनाकर उसे गुस्सा दिलाते रहे,+अपनी गढ़ी हुई मूरतों से उसे भड़काते रहे।+ भजन 106:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 वे मासूमों का खून बहाते रहे,+अपने ही बेटे-बेटियों का खून बहाते रहे,जिन्हें वे कनान की मूरतों को बलिदान चढ़ाते थे+और सारा देश उनके बहाए खून से दूषित हो गया। यिर्मयाह 16:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 पहले, मैं उनके गुनाह और उनके पाप का उनसे पूरा बदला चुकाऊँगा,+क्योंकि उन्होंने मेरे देश को अपनी घिनौनी और बेजान मूरतों* से दूषित कर दिया है,मेरी विरासत की ज़मीन को अपनी घिनौनी चीज़ों से भर दिया है।’”+
24 तुम इनमें से कोई भी काम करके अशुद्ध मत हो जाना, क्योंकि मैं जिन जातियों को तुम्हारे सामने से खदेड़ रहा हूँ, वे ऐसे ही कामों से अशुद्ध हो गयी हैं।+
33 तुम जिस देश में रहते हो उसकी ज़मीन दूषित मत करना, क्योंकि जब खून बहाया जाता है तो देश दूषित हो जाता है।+ और देश में जो खून बहाया जाता है उसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं, सिवा इसके कि जिसने खून बहाया है उसका खून बहाया जाए।+
38 वे मासूमों का खून बहाते रहे,+अपने ही बेटे-बेटियों का खून बहाते रहे,जिन्हें वे कनान की मूरतों को बलिदान चढ़ाते थे+और सारा देश उनके बहाए खून से दूषित हो गया।
18 पहले, मैं उनके गुनाह और उनके पाप का उनसे पूरा बदला चुकाऊँगा,+क्योंकि उन्होंने मेरे देश को अपनी घिनौनी और बेजान मूरतों* से दूषित कर दिया है,मेरी विरासत की ज़मीन को अपनी घिनौनी चीज़ों से भर दिया है।’”+