लैव्यव्यवस्था 26:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 तुम दूसरे राष्ट्रों के बीच रहते हुए नाश हो जाओगे+ और तुम्हारे दुश्मनों का देश तुम्हें निगल जाएगा। यिर्मयाह 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसलिए मैं तुम्हें इस देश से निकालकर ऐसे देश में फेंक दूँगा जिसे न तुम जानते हो न तुम्हारे पुरखे जानते थे।+ वहाँ तुम्हें दिन-रात दूसरे देवताओं की सेवा करनी पड़ेगी+ क्योंकि मैं तुम पर कोई रहम नहीं करूँगा।”’
38 तुम दूसरे राष्ट्रों के बीच रहते हुए नाश हो जाओगे+ और तुम्हारे दुश्मनों का देश तुम्हें निगल जाएगा।
13 इसलिए मैं तुम्हें इस देश से निकालकर ऐसे देश में फेंक दूँगा जिसे न तुम जानते हो न तुम्हारे पुरखे जानते थे।+ वहाँ तुम्हें दिन-रात दूसरे देवताओं की सेवा करनी पड़ेगी+ क्योंकि मैं तुम पर कोई रहम नहीं करूँगा।”’