2 इतिहास 7:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तो मैं इसराएल को अपने देश से उखाड़ फेंकूँगा जो मैंने उसे दिया है+ और इस भवन को, जिसे मैंने अपने नाम की महिमा के लिए पवित्र ठहराया है, अपनी नज़रों से दूर कर दूँगा। यह भवन सब देशों में मज़ाक* बनकर रह जाएगा, इसकी बरबादी देखकर सब हँसेंगे।+ यिर्मयाह 15:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैं उन्हें तुम्हारे दुश्मनों को दे दूँगाताकि वे उन्हें ऐसे देश में ले जाएँ जिसे तुम नहीं जानते।+ मेरे गुस्से की आग भड़क उठी है,जो तुम्हें भस्म कर रही है।”+ यिर्मयाह 17:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तू अपने ही दोष के कारण मेरी दी हुई विरासत खो बैठेगा।+ मैं तुझे एक अनजान देश में भेज दूँगा जहाँ तू अपने दुश्मनों की गुलामी करेगा,+क्योंकि तूने मेरे क्रोध की आग भड़का दी है।*+ यह हमेशा जलती रहेगी।”
20 तो मैं इसराएल को अपने देश से उखाड़ फेंकूँगा जो मैंने उसे दिया है+ और इस भवन को, जिसे मैंने अपने नाम की महिमा के लिए पवित्र ठहराया है, अपनी नज़रों से दूर कर दूँगा। यह भवन सब देशों में मज़ाक* बनकर रह जाएगा, इसकी बरबादी देखकर सब हँसेंगे।+
14 मैं उन्हें तुम्हारे दुश्मनों को दे दूँगाताकि वे उन्हें ऐसे देश में ले जाएँ जिसे तुम नहीं जानते।+ मेरे गुस्से की आग भड़क उठी है,जो तुम्हें भस्म कर रही है।”+
4 तू अपने ही दोष के कारण मेरी दी हुई विरासत खो बैठेगा।+ मैं तुझे एक अनजान देश में भेज दूँगा जहाँ तू अपने दुश्मनों की गुलामी करेगा,+क्योंकि तूने मेरे क्रोध की आग भड़का दी है।*+ यह हमेशा जलती रहेगी।”