भजन 35:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 जो मेरी जान लेने पर तुले हैं, वे शर्मिंदा और बेइज़्ज़त किए जाएँ।+ जो मुझे नाश करने के लिए साज़िशें रचते हैं, वे बेइज़्ज़त होकर भाग जाएँ। यिर्मयाह 15:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+
4 जो मेरी जान लेने पर तुले हैं, वे शर्मिंदा और बेइज़्ज़त किए जाएँ।+ जो मुझे नाश करने के लिए साज़िशें रचते हैं, वे बेइज़्ज़त होकर भाग जाएँ।
15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+