2 इतिहास 36:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 साल की शुरूआत में* राजा नबूकदनेस्सर ने अपने आदमियों को भेजा ताकि वे यहोयाकीन को पकड़कर बैबिलोन ले आएँ,+ साथ ही यहोवा के भवन से कीमती चीज़ें ले आएँ।+ फिर उसने यहोयाकीन के चाचा सिदकियाह को यहूदा और यरूशलेम का राजा बनाया।+ यिर्मयाह 15:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तुमने अपने सभी इलाकों में जितने पाप किए हैं,उनकी वजह से मैं तुम्हारी दौलत और तुम्हारा खज़ाना लूट में दे दूँगा,+बिना दाम लिए दे दूँगा।
10 साल की शुरूआत में* राजा नबूकदनेस्सर ने अपने आदमियों को भेजा ताकि वे यहोयाकीन को पकड़कर बैबिलोन ले आएँ,+ साथ ही यहोवा के भवन से कीमती चीज़ें ले आएँ।+ फिर उसने यहोयाकीन के चाचा सिदकियाह को यहूदा और यरूशलेम का राजा बनाया।+
13 तुमने अपने सभी इलाकों में जितने पाप किए हैं,उनकी वजह से मैं तुम्हारी दौलत और तुम्हारा खज़ाना लूट में दे दूँगा,+बिना दाम लिए दे दूँगा।