भजन 22:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं: यिर्मयाह 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं। यिर्मयाह 15:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+
7 मुझे देखनेवाले सभी मेरा मज़ाक बनाते हैं,+मेरी खिल्ली उड़ाते हैं, सिर हिलाकर मुझ पर हँसते+ और कहते हैं:
10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं।
15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+