लैव्यव्यवस्था 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना। यशायाह 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 भलाई करना सीखो, न्याय करो,+ज़ुल्म करनेवालों को सुधारो,अनाथों* के हक के लिए लड़ोऔर विधवाओं को इंसाफ दिलाओ।”+ यहेजकेल 22:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तेरे यहाँ लोग अपने माँ-बाप को नीचा दिखाते हैं।+ वे परदेसियों को ठगते हैं और अनाथों* और विधवाओं पर अत्याचार करते हैं।”’”+ मीका 2:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 वे खेतों का लालच करके उन्हें हड़प लेते हैं,+घरों का लालच करके उन्हें भी हथिया लेते हैं।वे धोखा देकर एक आदमी से उसका घरऔर उसकी विरासत छीन लेते हैं।+
15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना।
17 भलाई करना सीखो, न्याय करो,+ज़ुल्म करनेवालों को सुधारो,अनाथों* के हक के लिए लड़ोऔर विधवाओं को इंसाफ दिलाओ।”+
7 तेरे यहाँ लोग अपने माँ-बाप को नीचा दिखाते हैं।+ वे परदेसियों को ठगते हैं और अनाथों* और विधवाओं पर अत्याचार करते हैं।”’”+
2 वे खेतों का लालच करके उन्हें हड़प लेते हैं,+घरों का लालच करके उन्हें भी हथिया लेते हैं।वे धोखा देकर एक आदमी से उसका घरऔर उसकी विरासत छीन लेते हैं।+