21 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कोलायाह के बेटे अहाब और मासेयाह के बेटे सिदकियाह के बारे में, जो मेरे नाम से तुम्हें झूठी भविष्यवाणी सुनाते हैं,+ यह कहता है, ‘मैं उन्हें बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* के हाथ में करनेवाला हूँ। वह उन्हें तुम्हारी आँखों के सामने मार डालेगा।
23 क्योंकि उन्होंने इसराएल में शर्मनाक काम किए थे,+ अपने पड़ोसियों की पत्नियों के साथ व्यभिचार किया और मेरे नाम से झूठे संदेश दिए, जबकि मैंने उन्हें आज्ञा नहीं दी थी।+
यहोवा ऐलान करता है, “मैं यह सब जानता हूँ और इस बात का गवाह हूँ।”’”+