8 जब यहोयाकीन+ राजा बना तब वह 18 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर तीन महीने राज किया।+ उसकी माँ का नाम नहुश्ता था जो यरूशलेम के रहनेवाले एलनातान की बेटी थी।
27 यहूदा के राजा यहोयाकीन+ की बँधुआई के 37वें साल के 12वें महीने के 27वें दिन, बैबिलोन के राजा एवील-मरोदक ने यहोयाकीन को कैद से रिहा कर दिया। एवील-मरोदक उसी साल राजा बना था।+
37योशियाह का बेटा सिदकियाह,+ यहोयाकीम के बेटे कोन्याह*+ की जगह राज करने लगा, क्योंकि बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* ने सिदकियाह को यहूदा देश का राजा बना दिया।+