3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+
25 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं याकूब के लोगों को, जो बंदी बनाए गए हैं, उनके देश वापस ले आऊँगा+ और इसराएल के पूरे घराने पर दया करूँगा+ और पूरे जोश के साथ अपने पवित्र नाम की पैरवी करूँगा।+