योएल 2:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 यहोवा अपनी सेना के सामने बुलंद आवाज़ में हुक्म देगा+ क्योंकि उसकी सेना विशाल है।+ उसका वचन पूरा करनेवाला शक्तिशाली है,यहोवा का दिन बड़ा ही भयानक है।+ उस दिन कौन टिक पाएगा?”+ सपन्याह 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+
11 यहोवा अपनी सेना के सामने बुलंद आवाज़ में हुक्म देगा+ क्योंकि उसकी सेना विशाल है।+ उसका वचन पूरा करनेवाला शक्तिशाली है,यहोवा का दिन बड़ा ही भयानक है।+ उस दिन कौन टिक पाएगा?”+
14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+