यिर्मयाह 30:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हाय! यह दिन कितना भयानक है!+ आज तक ऐसा दिन नहीं आया। याकूब के लिए संकट का समय है। मगर उसे संकट से बचा लिया जाएगा।” आमोस 5:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 ‘उन लोगों का बुरा होगा जो यहोवा के दिन के लिए तरसते हैं!+ तुम क्या उम्मीद करते हो, यहोवा के दिन क्या होगा?+ उस दिन अँधेरा होगा, उजाला नहीं।+ सपन्याह 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 वह दिन जलजलाहट का दिन है,+मुसीबतों और चिंताओं का दिन,+आँधी और तबाही का दिन,घोर अंधकार का दिन,+काले घने बादलों का दिन,+
7 हाय! यह दिन कितना भयानक है!+ आज तक ऐसा दिन नहीं आया। याकूब के लिए संकट का समय है। मगर उसे संकट से बचा लिया जाएगा।”
18 ‘उन लोगों का बुरा होगा जो यहोवा के दिन के लिए तरसते हैं!+ तुम क्या उम्मीद करते हो, यहोवा के दिन क्या होगा?+ उस दिन अँधेरा होगा, उजाला नहीं।+
15 वह दिन जलजलाहट का दिन है,+मुसीबतों और चिंताओं का दिन,+आँधी और तबाही का दिन,घोर अंधकार का दिन,+काले घने बादलों का दिन,+