यिर्मयाह 33:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 उस वक्त यहूदा बचाया जाएगा+ और यरूशलेम नगरी महफूज़ बसी रहेगी।+ और वह इस नाम से कहलायी जाएगी, “यहोवा हमारी नेकी है।”’”+ यहेजकेल 34:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मैं उनके साथ एक शांति का करार करूँगा+ और देश से खूँखार जंगली जानवरों को निकाल दूँगा+ ताकि वे लोग वीराने में महफूज़ रह सकें और जंगलों में सो सकें।+ होशे 2:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उस दिन मैं अपने लोगों की खातिर मैदान के जंगली जानवरों,आकाश के पक्षियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से एक करार करूँगा,+मैं देश से तीर-कमान, तलवार और युद्ध मिटा दूँगा,+मैं उन्हें महफूज़ बसे रहने दूँगा।*+ मीका 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हर कोई अपनी अंगूरों की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले बैठेगा+और कोई उसे नहीं डराएगा,+क्योंकि यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।
16 उस वक्त यहूदा बचाया जाएगा+ और यरूशलेम नगरी महफूज़ बसी रहेगी।+ और वह इस नाम से कहलायी जाएगी, “यहोवा हमारी नेकी है।”’”+
25 मैं उनके साथ एक शांति का करार करूँगा+ और देश से खूँखार जंगली जानवरों को निकाल दूँगा+ ताकि वे लोग वीराने में महफूज़ रह सकें और जंगलों में सो सकें।+
18 उस दिन मैं अपने लोगों की खातिर मैदान के जंगली जानवरों,आकाश के पक्षियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से एक करार करूँगा,+मैं देश से तीर-कमान, तलवार और युद्ध मिटा दूँगा,+मैं उन्हें महफूज़ बसे रहने दूँगा।*+
4 हर कोई अपनी अंगूरों की बेल और अपने अंजीर के पेड़ तले बैठेगा+और कोई उसे नहीं डराएगा,+क्योंकि यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।