वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • लैव्यव्यवस्था 26:6
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 6 मैं इस देश को शांति दूँगा+ और तुम चैन की नींद सो पाओगे, कोई तुम्हें नहीं डराएगा।+ मैं देश से खूँखार जंगली जानवरों को दूर कर दूँगा और कोई भी तलवार लेकर तुम्हारे देश पर हमला नहीं करेगा।

  • यशायाह 11:6-9
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  6 भेड़िया, मेम्ने के साथ बैठेगा,+

      चीता, बकरी के बच्चे के साथ लेटेगा,

      बछड़ा, शेर और मोटा-ताज़ा बैल* मिल-जुलकर रहेंगे*+

      और एक छोटा लड़का उनकी अगुवाई करेगा।

       7 गाय और रीछनी एक-साथ चरेंगी

      और उनके बच्चे साथ-साथ बैठेंगे,

      शेर, बैल के समान घास-फूस खाएगा।+

       8 दूध पीता बच्चा नाग के बिल के पास खेलेगा

      और दूध छुड़ाया हुआ बच्चा ज़हरीले साँप के बिल में हाथ डालेगा।

       9 मेरे सारे पवित्र पर्वत पर

      वे न किसी को चोट पहुँचाएँगे,+ न तबाही मचाएँगे,+

      क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जाएगी,

      जैसे समुंदर पानी से भरा रहता है।+

  • यशायाह 35:9
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  9 वहाँ न शेर, न खूँखार जंगली जानवर घूमेंगे,

      वे उस राह पर नज़र भी नहीं आएँगे।+

      जिन लोगों को कीमत देकर छुड़ाया गया है,

      सिर्फ वे उस राह पर चलेंगे।+

  • यशायाह 65:25
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 25 भेड़िया और मेम्ना साथ-साथ चरेंगे,

      शेर, बैल की तरह घास-फूस खाएगा+

      और साँप मिट्टी खाया करेगा।

      मेरे सारे पवित्र पर्वत पर वे न तो किसी का नुकसान करेंगे, न ही तबाही मचाएँगे।”+ यह बात यहोवा ने कही है।

  • होशे 2:18
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 उस दिन मैं अपने लोगों की खातिर मैदान के जंगली जानवरों,

      आकाश के पक्षियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीव-जंतुओं से एक करार करूँगा,+

      मैं देश से तीर-कमान, तलवार और युद्ध मिटा दूँगा,+

      मैं उन्हें महफूज़ बसे रहने दूँगा।*+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें