यशायाह 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 अगर सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने हममें से कुछ को रहने न दिया होता,तो हम सदोम की तरह बन गए होते,हमारा हाल अमोरा जैसा हो गया होता।+ यिर्मयाह 23:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 “इसके बाद मैं अपनी बची हुई भेड़ों को उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा, जहाँ मैंने उन्हें तितर-बितर कर दिया।+ मैं उन्हें वापस उनके चरागाह में ले आऊँगा+ और वे फूले-फलेंगी और गिनती में बढ़ जाएँगी।+ योएल 2:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 और जो कोई यहोवा का नाम पुकारता है वह उद्धार पाएगा,+क्योंकि जैसे यहोवा ने कहा है, सिय्योन पहाड़ पर और यरूशलेम में वे लोग होंगे जो बच जाएँगे,+वे लोग जिन्हें यहोवा बुलाता है।”
9 अगर सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने हममें से कुछ को रहने न दिया होता,तो हम सदोम की तरह बन गए होते,हमारा हाल अमोरा जैसा हो गया होता।+
3 “इसके बाद मैं अपनी बची हुई भेड़ों को उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा, जहाँ मैंने उन्हें तितर-बितर कर दिया।+ मैं उन्हें वापस उनके चरागाह में ले आऊँगा+ और वे फूले-फलेंगी और गिनती में बढ़ जाएँगी।+
32 और जो कोई यहोवा का नाम पुकारता है वह उद्धार पाएगा,+क्योंकि जैसे यहोवा ने कहा है, सिय्योन पहाड़ पर और यरूशलेम में वे लोग होंगे जो बच जाएँगे,+वे लोग जिन्हें यहोवा बुलाता है।”