23 जब ये सब लोग घाटी पार कर रहे थे तो यरूशलेम और आस-पास के सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से रो रहे थे। राजा किदरोन घाटी+ के पास खड़ा था और सब लोग घाटी पार करके उस रास्ते पर जाने लगे जो वीराने की तरफ जाता है।
6 वह यहोवा के भवन से पूजा-लाठ+ निकालकर यरूशलेम के बाहर किदरोन घाटी में ले गया और वहाँ उसे जला दिया।+ फिर उसने उसे चूर-चूर कर दिया और उसकी राख आम लोगों की कब्रों पर बिखरा दी।+