भजन 80:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, तू कब तक अपने लोगों से भड़का रहेगा?कब तक उनकी प्रार्थनाएँ अनसुनी करता रहेगा?+ भजन 102:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मैं बड़ी मुसीबत में हूँ, मुझसे मुँह न फेर।+ मेरी तरफ कान लगा,*जब मैं पुकारूँ तो फौरन जवाब दे।+ यशायाह 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 जब तुम मेरे आगे हाथ फैलाओगे,तो मैं अपनी आँखें फेर लूँगा।+ तुम चाहे जितनी भी प्रार्थना कर लो,+मैं तुम्हारी एक न सुनूँगा,+क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं।+ मीका 3:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उस समय तुम मदद के लिए यहोवा को पुकारोगे,लेकिन वह तुम्हें कोई जवाब नहीं देगा, तुम्हारे दुष्ट कामों की वजह से वह तुमसे मुँह फेर लेगा।+
4 सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, तू कब तक अपने लोगों से भड़का रहेगा?कब तक उनकी प्रार्थनाएँ अनसुनी करता रहेगा?+
15 जब तुम मेरे आगे हाथ फैलाओगे,तो मैं अपनी आँखें फेर लूँगा।+ तुम चाहे जितनी भी प्रार्थना कर लो,+मैं तुम्हारी एक न सुनूँगा,+क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं।+
4 उस समय तुम मदद के लिए यहोवा को पुकारोगे,लेकिन वह तुम्हें कोई जवाब नहीं देगा, तुम्हारे दुष्ट कामों की वजह से वह तुमसे मुँह फेर लेगा।+