भजन 25:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 बेशक, तुझ पर आशा रखनेवाला कोई भी शर्मिंदा नहीं होगा,+मगर जो बेवजह दगा देते हैं वे शर्मिंदा होंगे।+ भजन 130:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मैं यहोवा पर आशा रखता हूँ,मेरा रोम-रोम उस पर आशा रखता है,मैं उसके वचन का इंतज़ार करता हूँ। यशायाह 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उस दिन लोग कहेंगे, “देखो, यही हमारा परमेश्वर है!+ उस पर हमने आस लगायी+और उसने हमें बचाया है।+ हाँ, वह यहोवा है! उसी पर हमने आस लगायी। आओ हम मगन हों और खुशियाँ मनाएँ क्योंकि उसने हमें बचाया है।”+ यशायाह 30:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मगर यहोवा इंतज़ार* कर रहा है कि कब तुम पर रहम करे,+वह दया करने के लिए ज़रूर कदम उठाएगा,+क्योंकि यहोवा न्याय का परमेश्वर है।+ सुखी हैं वे जो उस पर उम्मीद लगाए रहते हैं।*+ मीका 7:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 लेकिन जहाँ तक मेरी बात है, मैं यहोवा की राह देखूँगा,+अपने उद्धारकर्ता, अपने परमेश्वर के वक्त का इंतज़ार करूँगा।*+ मेरा परमेश्वर मेरी सुनेगा।+
9 उस दिन लोग कहेंगे, “देखो, यही हमारा परमेश्वर है!+ उस पर हमने आस लगायी+और उसने हमें बचाया है।+ हाँ, वह यहोवा है! उसी पर हमने आस लगायी। आओ हम मगन हों और खुशियाँ मनाएँ क्योंकि उसने हमें बचाया है।”+
18 मगर यहोवा इंतज़ार* कर रहा है कि कब तुम पर रहम करे,+वह दया करने के लिए ज़रूर कदम उठाएगा,+क्योंकि यहोवा न्याय का परमेश्वर है।+ सुखी हैं वे जो उस पर उम्मीद लगाए रहते हैं।*+
7 लेकिन जहाँ तक मेरी बात है, मैं यहोवा की राह देखूँगा,+अपने उद्धारकर्ता, अपने परमेश्वर के वक्त का इंतज़ार करूँगा।*+ मेरा परमेश्वर मेरी सुनेगा।+