व्यवस्थाविवरण 4:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 भविष्य में जब तुम पर ये सारी मुसीबतें टूट पड़ेंगी और तुम बड़े संकट में होगे, तब तुम अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओगे और उसकी बात मानोगे।+ यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+ योएल 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 अपने कपड़ों को नहीं,+ दिलों को फाड़ो+और अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओ,क्योंकि वह करुणा से भरा और दयालु है, क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार से भरपूर है,+वह विपत्ति लाने की बात पर फिर से गौर करेगा।*
30 भविष्य में जब तुम पर ये सारी मुसीबतें टूट पड़ेंगी और तुम बड़े संकट में होगे, तब तुम अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओगे और उसकी बात मानोगे।+
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+
13 अपने कपड़ों को नहीं,+ दिलों को फाड़ो+और अपने परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओ,क्योंकि वह करुणा से भरा और दयालु है, क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार से भरपूर है,+वह विपत्ति लाने की बात पर फिर से गौर करेगा।*