-
यशायाह 51:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 तेरा प्रभु और परमेश्वर यहोवा, जो अपने लोगों की वकालत करता है, कहता है,
“देख! मैं तेरे हाथ से वह प्याला ले लूँगा, जिसे पीकर तू लड़खड़ा रही थी।+
मेरे क्रोध का वह प्याला, मेरा जाम तू फिर कभी न पीएगी।+
23 मैं उसे तेरे सतानेवालों के हाथ में दे दूँगा,+
जिन्होंने तुझसे कहा, ‘लेट जा कि हम तुझ पर पैर रखकर जाएँ!’
इसलिए तूने अपनी पीठ को ज़मीन बना दिया
कि वे सड़क समझकर उस पर चलें।”
-