यिर्मयाह 11:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन लोगों से हिसाब लेनेवाला हूँ। उनके जवान तलवार से मार डाले जाएँगे+ और उनके बेटे-बेटियाँ अकाल से मर जाएँगे।+ विलापगीत 2:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उठ! रात-भर रोती रह, पहरों की शुरूआत में रोती रह। आँसू बहाती हुई अपने दिल का सारा हाल यहोवा को बता। अपने बच्चों की जान की खातिर उसके आगे हाथ फैलाजो भुखमरी की वजह से हर गली के कोने में बेहोश हो रहे हैं।+ विलापगीत 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 दूध-पीते बच्चे की जीभ प्यास के मारे तालू से चिपक गयी है। बच्चे रोटी माँगते हैं,+ मगर उन्हें कोई कुछ नहीं देता।+
22 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन लोगों से हिसाब लेनेवाला हूँ। उनके जवान तलवार से मार डाले जाएँगे+ और उनके बेटे-बेटियाँ अकाल से मर जाएँगे।+
19 उठ! रात-भर रोती रह, पहरों की शुरूआत में रोती रह। आँसू बहाती हुई अपने दिल का सारा हाल यहोवा को बता। अपने बच्चों की जान की खातिर उसके आगे हाथ फैलाजो भुखमरी की वजह से हर गली के कोने में बेहोश हो रहे हैं।+
4 दूध-पीते बच्चे की जीभ प्यास के मारे तालू से चिपक गयी है। बच्चे रोटी माँगते हैं,+ मगर उन्हें कोई कुछ नहीं देता।+