-
गिनती 3:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 “लेवी गोत्रवालों को आगे लाना+ और उन्हें हारून याजक के सामने खड़ा करना। वे उसके सेवक होंगे।+ 7 वे पवित्र डेरे से जुड़े काम करेंगे और इस तरह भेंट के तंबू में सेवा करके उसकी और पूरी मंडली की तरफ अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँगे। 8 वे भेंट के तंबू की सारी चीज़ों की देखरेख करेंगे+ और पवित्र डेरे से जुड़ी सारी सेवाएँ करके इसराएलियों की तरफ अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँगे।+
-
-
1 इतिहास 9:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 जिन आदमियों को प्रवेश के पहरेदार चुना गया था, उनकी कुल गिनती 212 थी। वंशावली में जिस क्रम में उनका नाम लिखा गया था,+ उसके मुताबिक वे अपनी-अपनी बस्ती में बसे थे। दाविद और शमूएल दर्शी+ ने उन्हें यह पद इसलिए सौंपा था क्योंकि वे भरोसेमंद आदमी थे। 23 उन्हें और उनके बेटों को यहोवा के भवन यानी तंबू के भवन के द्वार पर पहरेदार ठहराया गया था।+
-