-
लैव्यव्यवस्था 6:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 वेदी पर आग हमेशा जलाए रखनी चाहिए। यह आग कभी नहीं बुझनी चाहिए। याजक को चाहिए कि वह हर सुबह वेदी पर लकड़ियाँ जलाए+ और उसके ऊपर होम-बलि के जानवर के टुकड़े तरतीब से रखे। वह उसके ऊपर शांति-बलि के जानवरों की चरबी रखकर जलाएगा ताकि उसका धुआँ उठे।+ 13 वेदी पर आग लगातार जलाए रखनी चाहिए। यह आग कभी नहीं बुझनी चाहिए।
-
-
2 इतिहास 13:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 लेकिन हमारा परमेश्वर यहोवा है+ और हमने उसे नहीं छोड़ा है। हमारे याजक हारून के वंशज हैं, जो यहोवा की सेवा करते हैं और लेवी उनकी मदद करते हैं। 11 वे हर दिन सुबह-शाम यहोवा के लिए होम-बलियाँ चढ़ाते हैं ताकि उनका धुआँ उठे,+ सुगंधित धूप जलाते हैं,+ शुद्ध सोने की मेज़ पर रोटियों का ढेर*+ रखते हैं और हर शाम सोने की दीवट+ और उसके दीए जलाते हैं+ क्योंकि हमारे परमेश्वर यहोवा की तरफ हमारी जो ज़िम्मेदारी बनती है उसे हम निभाते हैं। मगर तुम लोगों ने उसे छोड़ दिया है।
-