-
यहेजकेल 1:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 यहोवा का संदेश याजक बूजी के बेटे यहेजकेल* के पास पहुँचा, जो कसदियों के देश+ में कबार नदी के पास रहता था। वहाँ यहोवा का हाथ उस पर आया।+
4 मुझ यहेजकेल को दर्शन में उत्तर से एक भयानक आँधी आती हुई दिखायी दी।+ उसके साथ एक बहुत बड़ा बादल था जिसमें से आग की लपटें* निकल रही थीं।+ बादल के चारों तरफ तेज़ रौशनी चमक रही थी। आग के बीच में से सोने-चाँदी जैसा चमचमाता हुआ कुछ नज़र आया।+
-