जकरयाह 13:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 उस दिन दाविद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिए एक कुआँ खोदा जाएगा कि वे अपने पाप धोएँ और अपनी अशुद्धता दूर करें।”+ जकरयाह 14:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उस दिन यरूशलेम से जीवन देनेवाला पानी+ निकलेगा।+ उनमें से आधा पानी पूर्वी सागर* की तरफ+ और आधा पश्चिमी सागर* की तरफ बहेगा।+ गरमियों में और सर्दियों में भी यह बहता रहेगा। प्रकाशितवाक्य 22:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 और उसने मुझे जीवन देनेवाले पानी की नदी दिखायी+ जो बिल्लौर की तरह साफ थी और परमेश्वर और मेम्ने की राजगद्दी से निकलकर बह रही थी।+
13 उस दिन दाविद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिए एक कुआँ खोदा जाएगा कि वे अपने पाप धोएँ और अपनी अशुद्धता दूर करें।”+
8 उस दिन यरूशलेम से जीवन देनेवाला पानी+ निकलेगा।+ उनमें से आधा पानी पूर्वी सागर* की तरफ+ और आधा पश्चिमी सागर* की तरफ बहेगा।+ गरमियों में और सर्दियों में भी यह बहता रहेगा।
22 और उसने मुझे जीवन देनेवाले पानी की नदी दिखायी+ जो बिल्लौर की तरह साफ थी और परमेश्वर और मेम्ने की राजगद्दी से निकलकर बह रही थी।+