यिर्मयाह 7:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘देख, मेरे क्रोध और जलजलाहट का प्याला इस जगह पर उँडेला जाएगा,+ इंसान और जानवर पर, मैदान के पेड़ों और ज़मीन की उपज पर उँडेला जाएगा। मेरे क्रोध की आग जलती रहेगी, यह कभी नहीं बुझेगी।’+ यिर्मयाह 12:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 नाश करनेवाले, वीराने से जानेवाले सभी रास्तों से गुज़रते हैं,क्योंकि यहोवा की तलवार एक छोर से दूसरे छोर तक पूरा देश नाश कर रही है।+ किसी को शांति नहीं मिलती।
20 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘देख, मेरे क्रोध और जलजलाहट का प्याला इस जगह पर उँडेला जाएगा,+ इंसान और जानवर पर, मैदान के पेड़ों और ज़मीन की उपज पर उँडेला जाएगा। मेरे क्रोध की आग जलती रहेगी, यह कभी नहीं बुझेगी।’+
12 नाश करनेवाले, वीराने से जानेवाले सभी रास्तों से गुज़रते हैं,क्योंकि यहोवा की तलवार एक छोर से दूसरे छोर तक पूरा देश नाश कर रही है।+ किसी को शांति नहीं मिलती।