16 मनश्शे ने यहूदा के लोगों से ऐसे काम करवाए थे जो यहोवा की नज़र में बुरे थे। इस पाप के अलावा, उसने बेहिसाब मासूमों का खून बहाया। उसने यरूशलेम के एक छोर से दूसरे छोर तक खून की नदियाँ बहा दीं।+
3 बेशक यहूदा पर यह संकट यहोवा के आदेश पर ही आया। परमेश्वर ने यहूदा को अपनी नज़रों से दूर करने के लिए ऐसा किया+ क्योंकि मनश्शे ने बेहिसाब पाप किए थे+4 और मासूमों के खून से पूरे यरूशलेम को भर दिया था।+ यहोवा ने यहूदा को माफ करना न चाहा।+
9 तब उसने मुझसे कहा, “इसराएल और यहूदा के घराने ने गुनाह करने में सारी हदें पार कर दी हैं।+ पूरा देश खून-खराबे से भर गया है+ और शहर में हर कहीं भ्रष्टाचार-ही-भ्रष्टाचार है,+ क्योंकि वे कहते हैं, ‘यहोवा ने इस देश को छोड़ दिया है, यहोवा हमें नहीं देख रहा।’+