उत्पत्ति 7:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसके बाद यहोवा ने नूह से कहा, “तू अपने पूरे परिवार को लेकर जहाज़ के अंदर चला जा, क्योंकि इस ज़माने के सब लोगों में मैंने सिर्फ तुझी को नेक इंसान पाया है।+
7 इसके बाद यहोवा ने नूह से कहा, “तू अपने पूरे परिवार को लेकर जहाज़ के अंदर चला जा, क्योंकि इस ज़माने के सब लोगों में मैंने सिर्फ तुझी को नेक इंसान पाया है।+