17 तुम वहाँ रहनेवाले हित्तियों, एमोरियों, कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को पूरी तरह नाश कर देना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है
5 तब यरूशलेम, हेब्रोन, यरमूत, लाकीश और एगलोन के राजा अपनी-अपनी सेनाओं के साथ इकट्ठा हुए। पाँचों एमोरी+ राजा निकल पड़े और उन्होंने गिबोन से लड़ने के लिए छावनी डाली।
11 “यहूदा के राजा मनश्शे ने ये सारे घिनौने काम किए हैं। उसने उन सभी एमोरियों से बढ़कर दुष्टता की है+ जो उससे पहले हुआ करते थे।+ उसने घिनौनी मूरतें* खड़ी करवाकर यहूदा से पाप करवाया है।
3 तू उससे कहना, ‘सारे जहान का मालिक यहोवा यरूशलेम से कहता है, “तू कनानियों के देश में पैदा हुई थी। तेरी शुरूआत वहीं से हुई थी। तेरा पिता एमोरी था+ और माँ हित्ती थी।+