उत्पत्ति 18:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 फिर यहोवा ने कहा, “सदोम और अमोरा का पाप हद से गुज़र गया है,+ उनके बारे में शिकायत बढ़ती जा रही है।+ यशायाह 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उनके चेहरे के भाव उनके खिलाफ गवाही देते हैं,वे सदोम के लोगों की तरह अपने पापों का ढिंढोरा पीटते हैं,+इन्हें छिपाने की कोशिश नहीं करते। धिक्कार है उन पर! वे खुद पर बरबादी जो ला रहे हैं। यिर्मयाह 23:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैंने यरूशलेम के भविष्यवक्ताओं को घिनौने काम करते देखा है। वे व्यभिचार करते हैं,+ उनकी पूरी ज़िंदगी एक झूठ है,+वे दुष्टों को बढ़ावा देते हैं,वे अपनी दुष्टता नहीं छोड़ते। मेरी नज़र में वे सभी सदोम जैसे हैं,+इस नगरी के लोग अमोरा जैसे हैं।”+
20 फिर यहोवा ने कहा, “सदोम और अमोरा का पाप हद से गुज़र गया है,+ उनके बारे में शिकायत बढ़ती जा रही है।+
9 उनके चेहरे के भाव उनके खिलाफ गवाही देते हैं,वे सदोम के लोगों की तरह अपने पापों का ढिंढोरा पीटते हैं,+इन्हें छिपाने की कोशिश नहीं करते। धिक्कार है उन पर! वे खुद पर बरबादी जो ला रहे हैं।
14 मैंने यरूशलेम के भविष्यवक्ताओं को घिनौने काम करते देखा है। वे व्यभिचार करते हैं,+ उनकी पूरी ज़िंदगी एक झूठ है,+वे दुष्टों को बढ़ावा देते हैं,वे अपनी दुष्टता नहीं छोड़ते। मेरी नज़र में वे सभी सदोम जैसे हैं,+इस नगरी के लोग अमोरा जैसे हैं।”+