लैव्यव्यवस्था 19:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना। लैव्यव्यवस्था 25:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 जब तुम अपने संगी-साथी को कुछ बेचते हो या उससे कुछ खरीदते हो, तो उसके साथ बेईमानी करके उसका फायदा न उठाना।+ व्यवस्थाविवरण 1:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 और उस समय मैंने तुम्हारे न्यायियों को यह हिदायत दी, ‘जब तुम्हारे सामने कोई मुकदमा पेश किया जाता है, तो तुम सच्चाई से न्याय करना,+ फिर चाहे मामला दो इसराएलियों के बीच का हो या एक इसराएली और तुम्हारे यहाँ रहनेवाले परदेसी के बीच का।+
15 तुम मुकदमे में अन्याय न करना। न किसी गरीब की तरफदारी करना और न ही किसी अमीर का पक्ष लेना।+ तुम अपने संगी-साथी का न्याय सच्चाई से करना।
14 जब तुम अपने संगी-साथी को कुछ बेचते हो या उससे कुछ खरीदते हो, तो उसके साथ बेईमानी करके उसका फायदा न उठाना।+
16 और उस समय मैंने तुम्हारे न्यायियों को यह हिदायत दी, ‘जब तुम्हारे सामने कोई मुकदमा पेश किया जाता है, तो तुम सच्चाई से न्याय करना,+ फिर चाहे मामला दो इसराएलियों के बीच का हो या एक इसराएली और तुम्हारे यहाँ रहनेवाले परदेसी के बीच का।+