उत्पत्ति 18:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 तू दुष्ट के साथ-साथ नेक जन को मार डालने की कभी सोच भी नहीं सकता।+ तू दोनों को एक ही सिला दे, यह कभी नहीं हो सकता।+ क्या सारी दुनिया का न्याय करनेवाला कभी अन्याय कर सकता है?”+ भजन 145:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 यहोवा हर काम में नेक है,+वह हर काम वफादारी से करता है।+ यशायाह 40:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 समझ पाने के लिए उसने किससे मशविरा किया?या न्याय करना उसे किसने सिखाया?किसने उसे ज्ञान दियाया सच्ची समझ की राह दिखायी?+
25 तू दुष्ट के साथ-साथ नेक जन को मार डालने की कभी सोच भी नहीं सकता।+ तू दोनों को एक ही सिला दे, यह कभी नहीं हो सकता।+ क्या सारी दुनिया का न्याय करनेवाला कभी अन्याय कर सकता है?”+
14 समझ पाने के लिए उसने किससे मशविरा किया?या न्याय करना उसे किसने सिखाया?किसने उसे ज्ञान दियाया सच्ची समझ की राह दिखायी?+